- Advertisement -
नई दिल्ली। बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar)से जुड़ी एक खबर आ रही है जो उनके फैंस (Fans)को परेशान कर सकती है खबर है कि अक्षय कुमार को फिल्म सूर्यवंशी के सेट पर चोट (Injury)आ गई। लेकिन चोट लगने के बाद उन्हें ट्रीटमेंट (Treatment)दिया गया। उनकी हालत ठीक है। ट्रीटमेंट लेने के बाद उन्होंने फिल्म की शूटिंग पूरी की। बताया जा रहा है एक सीन को फिल्माने के दौरान उनके हाथ पर चोट लगी।
रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में अक्षय के अलावा एक्ट्रेस कटरीना भी लीड रोल पर हैं। वहीं, फिल्म में रणवीर सिंह और अजय देवगन का कैमियो रोल है। यह फिल्म अगले साल 27 मार्च तक सिनेमाघरों में दस्तक देगी। बता दें इस फिल्म में अक्षय कुमार एक पुलिस वाले का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म की शूटिंग बैंकॉक, हैदराबाद और मुंबई में की जा रही है।
- Advertisement -