- Advertisement -
शिमला। मुख्य निर्वाचन कार्यालय के एक प्रवक्ता ने जानकारी दी कि चुनाव आचार संहिता के दौरान पुलिस, आबकारी तथा आयकर विभाग (Income tax department) के उड़न दस्तों द्वारा प्रदेश भर में की गई नाकेबंदी के दौरान आज 515 लीटर शराब, बीयर व लाहण के अतिरिक्त 0.14095 किलोग्राम हेरोइन तथा 1.21324 किलोग्राम चरस (Charas) जब्त की गई। उन्होंने बताया कि पुलिस (Police) के पास आज 159 लाईसेंसशुदा हथियार जमा हुए, जबकि असामाजिक गतिविधियों में संलिप्त 10 व्यक्तियों की पहचान की गई, जबकि धारा 107/116 के तहत भी 10 व्यक्तियों को बाउंड किया और 8 व्यक्तियों को गैर-जमानत वारंट के तहत एक्जीक्यूट किया गया।
प्रवक्ता ने बताया कि उनके कार्यालय में आज आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की 10 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें आम जनता से 8 तथा राजनीतिक पार्टियों से 2 शिकायतें थीं। इसी प्रकार जिलों में 2 शिकायतें प्राप्त हुई और सोशल मीडिया (Social Media) पर प्राप्त कुल 7 शिकायतों में 6 पर कार्रवाई रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है और केवल एक शिकायत लंबित है। जिलों में लंबित कुल 47 शिकायतों में चंबा 3, कांगड़ा 10, मंडी 2, शिमला 2, हमीरपुर 9, ऊना 5, सोलन 5, सिरमौर 7 तथा बिलासपुर में 4 शिकायतें शामिल हैं। राज्य निर्वाचन कार्यालय तथा जिलों में प्राप्त कुल 436 शिकायतों में से 305 शिकायतों का निपटारा कर 131 शिकायतें लंबित हैं।
- Advertisement -