- Advertisement -
नई दिल्ली। इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो जमकर वायरल (Video Viral) हो रहा है। इस वीडियो में एक कॉन्स्टेबल (Constable) अपने हाथ में बंदूक लेकर फायर (Fire) करता नजर आ रहा है। बताया जा रहा है यह वीडियो उस समय का है जब पेट्रोलिंग दौरान एक शराब माफिया (Alcohol mafia) के परिवार ने एक कॉन्स्टेबल को घेर लिया और उस जवान को अपनी आत्मरक्षा में हवाई फायरिंग करनी पड़ी। बताया गया कि कॉन्स्टेबल ने एक घर मे अवैध रूप से बिक रही शराब को रोकने के लिए उस घर के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी। जिसके बाद ये सब बखेड़ा खड़ा हुआ।
मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली के कालिंदी कुंज इलाके में एक शराब माफिया के परिवार से बचने के लिए कांस्टेबल रामकिशन को चलानी पड़ी गोली। बताया गया कि माफिया के परिवार ने सिपाही को घेरकर उसके साथ मारपीट की और उसकी बाइक तोड़ दी। सिपाही द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद पुलिस मौके पर पहुचीं लेकिन तब तक आरोपी भाग चुके थे। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों द्वारा बताया गया कि परिवार की 2 महिलाओं कुसुम और गुड्डी और गुड्डी लड़के अनिकेत ने सिपाही से मारपीट शुरू कर दी और उसकी बाइक तोड़ दी।
- Advertisement -