-
Advertisement
पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी वर्ल्ड कप में शामिल होने वाली देश की पहली पायलट बनी हिमाचल की बेटी
Paragliding Accuracy World Cup : हिमाचली बेटी के नाम एक बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है। मंडी जिला के जोगिंद्रनगर (Jogindranagr) की रहने वाली अलीशा कटोच (Aleesha Katoch) ने देश का नाम अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक चमकाया है। अलीशा पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी वर्ल्ड कप (Paragliding Accuracy World Cup) में हिस्सा लेने वाली पहली भारतीय पायलट बन गई हैं।
कभी घर वालों से छुप कर ली थी ट्रेनिंग, अब खूब कमा रही नाम
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के जोगिंद्रनगर (Jogindranagr) के अंतर्गत आते ट्रामट गांव की अलीशा कटोच जब 16 वर्ष की थी तो उन्होंने अपने परिवार को बिना बताए खुद के खर्च से पैराग्लाइडिंग (Paragliding) का प्रशिक्षण लिया था। हालांकि, उनका यह फैसला सही बैठा और उन्होंने 2023 से अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेना शुरू कर दिया। 2023 से लेकर अब तक अलीशा 11 प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुकी हैं, जिसमें से उसने 5 मेडल हासिल किए हैं। वह 3 एक्यूरैसी और 2 क्रॉस कंट्री प्रतियोगिताओं (cross country competitions) में भी शामिल हो चुकी हैं। अलीशा का सपना देश से बाहर अपने देश की जीत से तिरंगा फहराना है।
नितेश सैनी