- Advertisement -
नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर में होने वाले निकाय चुनाव से पहले आतंकियों ने घाटी में घुसपैठ की योजना बनाई है। सेना के गुप्त सूत्रों द्वारा एक प्रमुख टीवी चैनल के सामने इस बात का खुलासा किया गया कि करीब 250 आतंकी लॉन्चपैड पर मौजूद हैं, और घुसपैठ की कोशिश में जुटे हुए हैं। जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों को अलर्ट पर रखा गया है।
सूत्रों से मिली जानकारि के मुताबिक आतंकी राज्य में घुसपैठ कर आतंकी गतिविधि को अंजाम देने के फिराक मे घात लगाकर बैठे हुए हैं। सेना के एक अधिकारी द्वारा बताया गया कि इस खबर के बाद सेना अलर्ट पर है और आतंकी मंसूबों को नष्ट करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इलाके में आतंकी हमला होने की आशंका को देखते हुए आर्मी, पुलिस, सीआरपीएफ समेत सभी सुरक्षा बलों द्वारा सक्रियता बढ़ा दी गई है। गौरतलब है कि राज्य में सोमवार से चार चरणों में स्थानीय चुनाव कराए जाने हैं। जिसके कारण सुरक्षा को और चौकस कर दिया गया है।
- Advertisement -