- Advertisement -
Petrol Pump : ऊना। उत्तर प्रदेश के पेट्रोल पंपों में गड़बड़ी का खुलासा होने के बाद हिमाचल सरकार भी अलर्ट हो गई है। इसके लिए जिला स्तरीय कमेटी का गठन किया है। यह कमेटी पेट्रोल पंपों पर जाकर जांच करेगी। इसी कड़ी में ऊना में जिला स्तर पर पेट्रोल पंप चैक करने के लिए गठित की गई टीम में डीएसपी, खाद्य आपूर्ति नियंत्रक, मापतोल निरीक्षक तथा सेल अधिकारी को शामिल किया गया है। मंगलवार को ऊना जिला के भदसली व घालूवाल स्थित दो पेट्रोल पंप का निरीक्षण किया।
टीम की अचानक कार्रवाई में क्षेत्र के पेट्रोल पंप संचालकों में हड़कंप मच गया। इस दौरान टीम में शामिल प्रोवेशनर डीएसपी चंद्र पाल, खाद्य आपूर्ति नियंत्रक, मापतोल निरीक्षक नरेश ठाकुर, सेल अधिकारी रूपेश कुमार ने वाहनों के पेट्रोल डालने वाली मशीन का निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने उक्त पेट्रोल पंप के रिकॉर्ड को भी चैक किया। निरीक्षण के दौरान टीम में शामिल अधिकारियों ने पंप संचालकों को उचित दिशा-निर्देश भी दिए हैं। बता दें कि यूपी के पेट्रोल पंपों में मापतोल की गड़बड़ी सामने आई है। वहां पर कम तेल डालकर ग्राहकों को चूना लगाया जा रहा था। जब इसकी जांच की गई तो कई चौकाने वाले पहलू सामने आए। इसी के मध्यनजर देश के बाकि प्रदेशों में भी पेट्रोल पंपों की जांच को कमेटी बनाई गई है।
- Advertisement -