- Advertisement -
नई दिल्ली। अगर आप कोई सी भी नई गाड़ी (New Vehichle) खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके के लिए एक जरूरी खबर है। दरअसल केंद्र सरकार (Central Govt) द्वारा बनाए जा रहे नए कानून के तहत आप अपनी गाड़ी ऑनलाइन ही रजिस्टर (आरसी) करा सकेंगे। ऐसा करने से सबसे बड़ा फायदा ये होगा कि अब डीलर्स और बड़े अधिकारी का दखल इससे लगभग खत्म हो जाएगा। इसके साथ ही, लोगों का पैसा भी बचेगा, क्योंकि अभी तक डीलर्स रजिस्ट्रेशन के लिए एक्सट्रा पैसा चार्ज करते थे।
केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने कहा है कि कानून के मुताबिक जब भी आप नई गाड़ी खरीदते हैं तो उसे रजिस्ट्रेशन के लिए आरटीओ ऑफिस ले जाना पड़ता है। हमने इसमें छोटा सा बदलाव किया है। रजिस्ट्रेशन अथॉरिटी राज्य सरकार की होगी, जो कि आरटीओ है। लेकिन अब कंज्यूमर्स गाड़ी को ऑनलाइन रजिस्टर करा सकते हैं, उन्हें गाड़ी को आरटीओ नहीं ले जाना पड़ेगा। कंज्यूमर्स को वो फीस नहीं देनी पड़ेगी जो डीलर आपकी ओर से वाहन रजिस्टर कराने के लिए चार्ज करते हैं। गडकरी ने कहा कि 18 राज्यों के परिवहन मंत्रियों ने इस बिल को मंजूरी दी है और ज्वाइंट कमेटी, स्टैंडिंग कमेटी ने भी बिल पर विचार किया है, इसके बाद बिल लाया गया है।
- Advertisement -