-
Advertisement
Alert: Windows 10 को अपडेट करने पर बंद हो सकता है इंटरनेट! जानें पूरा मामला
नई दिल्ली। अगर आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में विंडोज 10 (Windows 10) ऑपरेटिंग सिस्टम है तो आपके लिए यह जरूरी खबर है। गौरतलब है कि माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) की Windows 10 के अपडेट्स हमेशा से अपनी कमियों के चलते चर्चा में रहे हैं। इसमें अक्सर परफॉर्मेंस की दिक्कत, बैटरी की दिक्कत और कभी सॉफ्टवेयर प्रॉब्लम आती रही हैं। इस बार मार्च में आए विंडोज 10 अपडेट में एक ऐसी खामी है कि हो सकता है आपके कंप्यूटर में इंटरनेट ही काम ना करे। वहीं अगर ऐसा होता है तो लॉकडाउन (Lockdown) के दिनों में वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) कर रहे लोगों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी हो सकती है।
खबर के मुताबिक, नए अपडेट में एक बग है जो इंटरनेट को सिस्टम से कनेक्ट करने से रोक सकता है। वर्क फ्रॉम होम के इस दौर में विंडो अपडेट करने से बचने में ही भलाई है, नहीं तो हो सकता है आपको काम करने में दिक्कत आ सकती है। इस अपडेट को माइक्रोसॉफ्ट ने लाखों यूजर्स के लिए जारी किया था। अब मामले की गंभीरता को देखते हुए कंपनी को इस संबंध में एक चेतावनी भी जारी करनी पड़ी है। जानकारी के मुताबिक, वैसे डिवाइस जिसमें वीपीएन (VPN) में मैनुअल या ऑटो कॉन्फिगर्ड प्रॉक्सी (manual or auto-configured proxy) का इस्तेमाल हो रहा है, उसमें लिमिटेड या नो इंटरनेट कनेक्शन शो हो सकता है। माइक्रोसॉफ्ट ने कहा है कि वह इस समस्या के समाधान पर काम कर रहे हैं और अप्रैल की शुरुआत तक इसका समाधान निकालने की कोशिश करेंगे। तब तक यूजर्स को विंडोज 10 कंप्यूटर restart करने की सलाह दी गई है।