- Advertisement -
धर्मशाला/शिमला। डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल टांडा में 8 कोरोना वायरस (Coronavirus) संदिग्धों के सैंपल की जांच की गई। सभी सैंपल नेगेटिव आए हैं। इनमें 7 सैंपल कोरोना पॉजिटिव के नजदीकी संपर्क में आए लोगों के थे। पिछले कल भी कोरोना पॉजिटिव लोगों के नजदीकी संपर्क में आए 13 लोगों के सैंपल जांचे गए थे। सभी सैंपल नेगेटिव आए थे। वहीं, आईजीएमसी (IGMC) शिमला में पांच सैंपलों की जांच की गई। सभी सैंपल नेगेटिव आए हैं। इसमें तीन आईजीएमसी और दो सोलन के थे।
बता दें कि पिछले कल तक प्रदेश में विदेश से 2409 लोग आए हैं, जिनमें से 724 लोगों ने 28 दिनों की आवश्यक निगरानी अवधि पूरी कर ली है। पिछले कल टांडा मेडिकल कॉलेज में 24 और आईजीएमसी (IGMC) शिमला में कोविड-19 के लिए पांच लोगों की जांच की गई थी और सभी 29 लोगों की जांच नेगेटिव पाई गई थी। प्रदेश में कोरोना वायरस के 179 से अधिक संदिग्धों की जांच की जा चुकी है। तीन के अलावा सभी नेगेटिव आए हैं। कोरोना पॉजिटिव एक युवक भी ठीक हो गया है। साथ ही महिला के सैंपल अगले हफ्ते फिर जांचें जाएंगे। अभी तक हिमाचल में राहत भरी बात यह है कि कोई नया मामला कोरोना वायरस का नहीं आया है। लोगों को कर्फ्यू के नियमों का सख्ती से पालन करना चाहिए।
- Advertisement -