- Advertisement -
नई दिल्ली। इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर बॉलीवुड के मशहूर निर्माता और निर्देशक करण जौहर (Karan Johar) के घर आयोजित की गई हाउसपार्टी का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए दिल्ली के राजौरी गार्डन से एमएलए मनजिंदर एस सिरसा ने कहा कि उड़ता बॉलिवुड, फिक्शन वर्सेस रिऐलिटी। देखिए बॉलिवुड के लोग कैसे गर्व के साथ ड्रग की अवस्था में खुद को दर्शाते हैं। मैं ड्रग अब्यूज के खिलाफ आवाज उठाता हूं। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस वीडियो में दीपिका पादुकोण, (Deepika Padukone) रणबीर कपूर, (Ranbir KApoor) विकी कौशल, अर्जुन कपूर, (Arjun Kapoor) मलाइका अरोड़ा, शाहिद कपूर, (Shahid Kapoor) अयान मुखर्जी समेत तमाम दिख रहे हैं।
अब यह मामला एक बार फिर से गरमा गया है। दरअसल पूर्व मुंबई कांग्रेस चीफ मिलिंद देवड़ा ने दिल्ली के राजौरी गार्डन से एमएलए मनजिंदर एस सिरसा पर निशाना साधते हुए सिरसा के दावों को खारिज कर दिया है। देवड़ा ने कहा कि उनकी पत्नी पूजा शेट्टी देवड़ा भी पार्टी में मौजूद थीं जो कि करण जौहर के घर पर रखी गई थी। उन्होंने कहा कि पार्टी में मौजूद कोई भी शख्स ड्रग के नशे में नहीं था। पूर्व मुंबई कांग्रेस चीफ ने ट्वीट किया, ‘मेरी पत्नी भी उस शाम मौजूद थीं और विडियो में दिख रही हैं। ड्रग के नशे में कोई नहीं था, ऐसे में झूठ फैलाना और उन लोगों को बदनाम करना जिन्हें आप नहीं जानते, बंद करें। मुझे आशा है कि आप बिना शर्त माफी मांगने का साहस दिखाएंगे।’
कांग्रेस नेता मिलिंद के इस विवाद में हस्तक्षेप करने के बाद सिरसा एक बार फिर इन स्टार्स पर जमकर बरसे। सिरसा ने ये भी कहा कि ड्रग एडिक्ट्स समाज पर धब्बा हैं। उन्होंने कहा कि इन नशेड़ियों की जगह जेल है, समाज नहीं। उन्होंने ये भी कहा कि जो लोग उन्हें माफी मांगने की सलाह दे रहे हैं, उन्हें चेक करना चाहिए कि उस पार्टी में कौन से लोग ऐसे थे जो उस पार्टी में ड्रग्स के प्रभाव में थे। उन्होंने ये भी कहा कि अगर इन सेलेब्स ने ड्रग्स नहीं लिया है तो इन्हें अपना डोप टेस्ट कराकर साबित करना चाहिए।
- Advertisement -