-
Advertisement
अनुबंध कर्मचारियों को भी चाहिए दिवाली का तोहफा, बोले- नहीं दिया तो दूसरे विकल्प भी हैं
All Contract Employees Federation: सर्व अनुबंध कर्मचारी महासंघ (All Contract Employees Federation)ने सरकार से मांग की है कि दिवाली से पहले अन्य कर्मचारियों की तरह उन्हें भी दिवाली( Diwali) का तोहफा दे। साथ महासंघ ने सितंबर तक अनुबंध कार्यकाल (Contract Tenure) पूरा कर चुके कर्मचारियों को रेगुलर करने की मांग की है। अनुबंध कर्मचारी महासंघ ने सरकार को चेताया है कि वे शांतिपूर्ण तरीके से लंबे समय से मांग को सरकार के समक्ष रख रहे हैं लेकिन अगर उनकी मांग को सुना नहीं जाता है तो उनके पास दूसरे विकल्प भी हैं।
नियमितीकरण की अधिसूचना जारी करें सीएम
सर्वानुबंध कर्मचारी महासंघ जय प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर शर्मा ने शिमला में कहा कि वे 12 बार प्रदेश के सीएम( CM) से मिल चुके हैं। इसके अलावा मंत्रियों और सीपीएस ( CPS) से मिले लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। पहले राज्य सरकार द्वारा वर्ष में दो बार अनुबंध कर्मचारियों को नियमित किया जाता था लेकिन अब नए नियमों के अनुसार एक बार ही नियमित (Regular) किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ये नियम पहले भर्ती हो चुके कर्मचारियों पर लागू नहीं होना चाहिए। उन्हें आर्थिक नुकसान हो रहा है। 22 अक्टूबर को प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक (Cabinet meeting) होने जा रही है सरकार इस एजेंडे को कैबिनेट में ले जाकर उनके नियमितीकरण की अधिसूचना जारी करें।
संजू चौधरी