- Advertisement -
CBI : शिमला। सीबीआई ने गुड़िया मर्डर केस में अपनी कस्टडी में लिए 4 आरोपियों को शिमला में सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया। जहां से अदालत ने आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वहीं, पांचवें आरोपी को भी पिछले कल सीबीआई ने विशेष अदालत में पेश किया था, उसे भी न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। बता दें कि इससे पहले आज ही सीबीआई ने गुड़िया मर्डर केस में अपनी कस्टडी में लिए चार आरोपियों को ठियोग के अतिरिक्त न्यायिक दंडाधिकारी हरमेश कुमार की अदालत के समक्ष पेश किया था।
न्यायालय में पेश करने से पहले आरोपियों की ठियोग अस्पताल में मेडिकल जांच करवाई गई थी। उसके बाद आरोपी सुभाष बिस्ट (42) गढ़वाल, लोकजन उर्फ छोटू (19) नेपाल, राजेंद्र सिंह उर्फ राजू (जंजैहली) और दीपक (38) पौड़ी गढ़वॉल को आगामी प्रक्रिया के लिए न्यायालय में पेश किया गया है।
कोर्ट ने इन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इसके बाद इन्हें शिमला की कंडा जेल में शिफ्ट किया गया। इसके बाद इन्हें शिमला में सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया गया। जहां से भी इन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
- Advertisement -