- Advertisement -
शिमला। कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते जयराम सरकार ने फैसला लिया है कि 24 से 26 मार्च तक हिमाचल (Himachal) में सभी सरकारी ऑफिस बंद रहेंगे। सिर्फ आज आवश्यक सेवाओं के रूप में राज्य सरकार द्वारा अधिसूचित किए गए सभी कार्यालय खोले जाएंगे। यह जानकारी सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने दी है। जयराम ठाकुर ने कर्मचारियों से अपने परिवारों के साथ इनडोर रहने और स्टेशन ना छोड़ने का आग्रह किया है, क्योंकि उन्हें किसी भी समय कम नोटिस में बुलाया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को समय-समय पर राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा सुझाए गए सभी एहतियाती उपायों का भी पालन करना चाहिए। जयराम ठाकुर ने लोगों से घर से बाहर ना निकलने की अपील की है, क्योंकि वे इस बंद के दौरान खुद को परेशानी में डाल सकते हैं। सरकार ने सभी सीमाओं को सील कर दिया है और राज्य में परिवहन के सभी साधनों को निलंबित कर दिया गया था।
- Advertisement -