-
Advertisement
सुक्खू कैबिनेट: ग्रुप C की सभी परीक्षाएं आयोजित करेगा नवगठित राज्य चयन आयोग
शिमला। हिमाचल प्रदेश में ग्रुप सी के पदों पर भर्ती परीक्षाओं (Recruitment Exams) का आयोजन अब हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (Himachal Pradesh State Selection Commission) करेगा। गुरुवार को सुक्खू कैबिनेट की बैठक के बाद इस बात का ऐलान किया गया। राज्य सरकार, सार्वजनिक प्रतिष्ठानों, निगम-मंडलों और स्थानीय निकायों के लिए भर्ती परीक्षाएं आयोजित करने का काम हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग करेगा। नया आयोग HPSSC हमीरपुर (HPPSC Hamirpur) के भंग होने के कारण बनाया गया है।
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक (Himachal Cabinet Meeting) में एसएमसी शिक्षकों के मानदेय में 2000 रुपए का इजाफा करने का भी निर्णय लिया गया है। मानदेय की बढ़ी हुई रकम 1 अप्रैल से मिलेगी। इससे 2115 शिक्षकों को लाभ होगा। इसी के साथ सुक्खू कैबिनेट ने पार्ट टाइम वॉटर कैरियर्स का मानदेय भी 3900 रुपए से बढ़ाकर 4400 प्रति माह कर दिया है। इससे 283 वॉटर कैरियर्स को लाभ होगा। यह रकम उन्हें 1 अप्रैल से मिलेगी।
यह भी पढ़े:राज्य वन विकास निगम के कर्मचारियों को मिलेगा महंगाई भत्ता एवं बोनस
छोटे उद्यमों के लिए आसान लोन योजना
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री लघु दुकानदार कल्याण योजना 2023 को भी मंजूरी दी गई। इस योजना के तहत छोटे उद्यमियों, जैसे सब्जी विक्रेता, टेलर, नाई, मोबाइल रिपेयरिंग आदि को लोन मिल सकेगा।
सिंगल एनर्जी ट्रेडिंग डेस्क बनेगा
राज्य में अगले वित्त वर्ष 2024-2025 से ऊर्जा के व्यापार में HPSEBL, HPPCL और ऊर्जा निदेशालय के बीच बेहतर समन्वय के लिए एक सिंगल एनर्जी ट्रेडिंग डेस्क बनाया जाएगा, ताकि अधिकतम राजस्व हासिल हो सके। सरकार ने स्वर्ण जयंती ऊजा नीति 2021 को भी मंजूरी दी है। इससे विभिन्न प्राकृतिक कारणों से ऊर्जा की कमी का बेहतर प्रबंधन किया जा सकेगा।
यह भी पढ़े:कैबिनेट फैसलेः पुलिस विभाग में भरे जाएंगे कांस्टेबल के 1226 पद, यहां पढ़े डिटेल
भरे जाएंगे कॉन्स्टेबल के 1226 पद
सुक्खू कैबिनेट ने पुलिस कॉन्स्टेबल (Police Constable recruitment) के 1226 पदों पर भर्ती का भी फैसला किया है। इसके अलावा माइनिंग इंस्पेक्टर के 12 और सहायक माइनिंग इंस्पेक्टर के 38 पदों पर भी भर्ती की जाएगी, ताकि राज्य में अवैध खनन पर काबू पाया जा सके।सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में पुलिस कॉन्स्टेबल के 1226 पदों में से 877 में पुरुषों के लिए और 292 पदों पर महिलाओं की भर्तियां होंगी। इसके अलावा 57 कॉन्स्टेबल ड्राइवरों की भी भर्तियां की जाएंगी। इसके साथ ही हॉर्टिकल्चर एक्सटेंशन अधिकारी के 50 पदों, सांख्यिकीय सहायक के 10 पदों पर भर्ती करने का भी फैसला लिया गया है।