-
Advertisement
एम्स में भर्ती सीएम जयराम बोले: अब मैं स्वस्थ, चिंता की कोई बात नहीं
शिमला। हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती हैं। अब वह स्वस्थ महसूस कर रहे हैं। इसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से दी है। उन्होंने ट्वीट कर मंगल संदेश देने के लिए लोगों का आभार जताया है। उन्होंने लिखा है कि “स्वास्थ्य कारणों के चलते मैं एम्स दिल्ली में डॉक्टरों की देखरेख में हूं। अब स्वस्थ महसूस कर रहा हूं व चिंता की कोई बात नहीं हैं। आपके मंगल संदेश मिल रहे है, आप सभी का आभार। आपकी शुभकामनाओं और देवी-देवताओं के आशीर्वाद से जल्द स्वस्थ होकर आपकी और प्रदेश की सेवा में जुट जाऊंगा”।
यह भी पढ़ें:Big Breaking: हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर दिल्ली के एम्स में भर्ती
स्वास्थ्य कारणों के चलते मैं AIIMS, दिल्ली में डॉक्टरों की देखरेख में हूं।
अब स्वस्थ महसूस कर रहा हूं व चिंता की कोई बात नहीं हैं।
आपके मंगल संदेश मिल रहे है, आप सभी का आभार।
आपकी शुभकामनाओं और देवी-देवताओं के आशीर्वाद से जल्द स्वस्थ होकर आपकी और प्रदेश की सेवा में जुट जाऊंगा।
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) February 19, 2022
बता दें कि सीएम जयराम ठाकुर बीते रोज नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में चिकित्सकों (Doctors) की सलाह पर नियमित स्वास्थ्य जांच (Health Check Up) के लिए भर्ती हुए थे। इससे पहले उन्होंने शिमला के आईजीएमसी (IGMC) में अपना चेकअप करवाया था। वह कार्डियोलॉजी विभाग में अपना चेकअप करवाने पहुंचे थे। इस दौरान सीएम जयराम के हृदय से जुड़े सभी टेस्ट किए गए। इको टेस्ट से लेकर ईसीजी तक सभी टेस्ट हुए। इसके बाद सीएम जयराम ठाकुर आगामी उपचार के लिए दिल्ली निकले थे। दिल्ली में डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती किया गया है। वहीं आज शनिवार को प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि सीएम जयराम ठाकुर नई दिल्ली स्थित एम्स में नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए भर्ती हैं। उन्होंने कहा कि सीएम की स्वास्थ्य संबंधी सभी रिपोटर्स सामान्य हैं और वे संस्थान के वरिष्ठ चिकित्सकों की निगरानी में हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page