- Advertisement -
धर्मशाला। हिमाचल में लॉकडाउन (Lockdown) के बाद से ही लोगों को आर्थिक परेशानी से गुजरना पड़ रहा है। ऐसे में सोमवार को ऑल हिमाचल टैक्सी ऑपरेटर महासंघ (All Himachal Taxi Operators Federation) की ओर से अपनी मांगों को लेकर डायरेक्टर परिवहन को आरटीओ डॉ. मेजर विशाल शर्मा माध्यम से मांगपत्र भेजा गया। मांगपत्र में कहा गया है कि टैक्सी ड्राइवर पहले ही कोरोना की मार के कारण मंदी के दौर से गुजर रहे हैं। लॉकडाउन पूरे देश व प्रदेश में लागू रहा तब से टैक्सी चालकों (Taxi drivers) को गाड़ी की किस्त देना व परिवार पालना भी मुश्किल हो गया है। इस समय सरकार को गाड़ियों के बैंक लोन, रोड टैक्स तथा पैसेंजर टैक्स में राहत देनी चाहिए थी लेकिन सरकार द्वारा अधिसूचना जारी करने के बाद भी राहत ना मिलना पूरे हिमाचल के टैक्सी ऑपरेटरों के साथ अन्याय है। ज्ञापन (Memorandum) में संघ ने कहा है कि वैश्विक महामारी कोरोना काल में आरटीओ को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, जिस कारण वह अपना परिवार चलाने में आर्थिक तौर पर असमर्थ हो रहे हैं।
टैक्सी ऑपरेटर की मांग है कि हमारी गाड़ियों के दोनों टैक्स (पैसेंजर व टोकन) एक अप्रैल 2020 से 31 मार्च 2021 तक माफ किए जाएं। गाड़ियों के परमिट की अवधि 1 वर्ष और बढ़ाई जाए। गाड़ियों की पासिंग व अन्य दस्तावेजों (परमिट ऑथराइजेशन, फिटनेस सर्टिफिकेट) की अवधि 1 वर्ष तक बढ़ाई जाए। हमारी गाड़ियों की इंश्योरेंस के प्रीमियम में 50 फ़ीसदी की छूट दी जाए। इस दौरान टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों ने सरकार को चेतावनी (Warning) देते हुए कहा है कि अगर 15 दिन के भीतर हमारी समस्याओं पर विचार नहीं किया गया तो हम अपनी गाड़ियों के दस्तावेज व चाबियों को आरटीओ कार्यालय धर्मशाला में जमा करवा देंगे। टूरिस्ट टैक्सी आपरेटरों को खाने के लाले पड़ गए हैं। पर्यटक ना होने से गाड़ियां रूक गई हैं। कोरोना संक्रमण से उपजे हालात में पर्यटक ना होने से एक ओर टैक्सी ऑपरेटर की कमाई बंद हो गई तो दूसरी ओर हर माह उन पर टैक्स और बैंक की किश्तों का उधार चढ़ता जा रहा है। इस दौरान ऑल हिमाचल टैक्सी ऑपरेटर महासंघ के रमेश जरियाल, भागसु टैक्सी ऑपरेटर यूनियन के अध्यक्ष राजेश कुमार, धर्मशाला टैक्सी ऑपरेटर यूनियन के अध्यक्ष होशियार सिंह व एक्स सर्विसमैन टैक्सी ऑपरेटर यूनियन धर्मशाला के अध्यक्ष मेहर चंद सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
- Advertisement -