-
Advertisement
चंबा कोरोना पॉजिटिव मामला, नजदीकी संपर्क वालों के कल होंगे टेस्ट
चंबा। जिला के भटियात के सिहुंता क्षेत्र से आज सामने आए कोरोना पॉजिटिव के नजदीकी संपर्क वालों के कल टेस्ट होंगे। कोरोना पॉजिटिव पंजाब के डेरा बस्सी से 27 मार्च को अपने घर पहुंचा है। दो अप्रैल तक अपने घर रहा है। दो अप्रैल को उसे थुलेल क्वारंटाइन सेंटर में भेजा गया है। ऐसे में वह 27 मार्च से 2 अप्रैल तक (क्वारंटाइन सेंटर भेजे जाने से पहले तक) अपने गांव में रहा है। इस दौरान वह जितने भी लोगों के संपर्क में आया होगा, उन्हें ट्रेस किया जाएगा। वहीं, व्यक्ति में लक्षण नहीं थे।
कोरोना पॉजिटिव का मामला सामने आने के बाद मेडिकल टीम तथा प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। थुलेल में मौजूद बीएमओ समोट सतीश फोतेदार ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव को मेडिकल कॉलेज टांडा शिफ्ट किया जा रहा है। एहतियाती कदमों के सवाल पर उन्होंने कहा कि उसके परिवार तथा उसके संपर्क में आए लोगों बारे जानकारी लेकर उन्हें जल्द ही आइसोलेट किया जाएगा। जाहिर है कि उसके अब संपर्क में आए सभी लोगों के सैंपल लेने जैसे सुरक्षात्मक कदम अब बेहद जरूरी हो गए हैं।