-
Advertisement
हिमाचल की सभी पनबिजली परियोजनाओं में बिजली उत्पादन बंद
शिमला। पिछले 36 घंटे से लगातार हो रही मूसलधार बारिश के कारण नदियों में आई बाढ़ और उसमें से भारी मात्रा में सिल्ट आने के कारण राज्य की सभी पनबिजली परियोजनाओं में बिजली का उत्पादन ठप (All Hydropower Plants in Himachal Stopped Working) हो गया है। रविवार को ब्यास नदी का पानी 126 मेगावॉट क्षमता के लारजी बिजली परियोजना (Larji Poer Project) के पावर हाउस में घुस गया। इससे प्रोजेक्ट में ब्लैक आउट हो गया है। प्रोजेक्ट की बिजली काट दी गई है।
ब्यास के पानी का बहावा इतना तेज था कि उसने लारजी के गेट पर डेढ़ मीटर की बैरिकेडिंग को तोड़ दिया। बाढ़ का पानी दीवार को तोड़ते हुए लारजी पावर हाउस में घुस गया। बताया जा रहा है कि पावर हाउस के कर्मचारी वहीं फंसे हुए हैं, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है। बाढ़ के पानी से परियोजना की टर्बाइन और रोटर को नुकसान पहुंचने की आशंका है। ऐसे में लारजी प्रोजेक्ट से जल्दी बिजली उत्पादन की संभावना नहीं है।
यह भी पढ़े:भारी बारिश से जल शक्ति विभाग को 300 करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान: मुकेश
नाथपा बांध से पानी छोड़ा
मूसलधार बारिश की वजह से सतलुज नदी का जलस्तर (Water Level of Sutlej) भी बढ़ गया है। सतलुज नदी के जलस्तर बढ़ने के बाद नाथपा बांध (Nathpa Dam) से एक हजार 500 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। जल स्तर बढ़ने के बाद प्रबंधन कंपनी सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड की ओर से 1 हजार 500 क्यूसेक पानी छोड़ने का फैसला लिया गया। नाथपा बांध से पानी छोड़ने के बाद नदी का जलस्तर और ज्यादा बढ़ने की संभावना है।