- Advertisement -
शिमला। ऐतिहासिक रिज पर Roller Skating अपनी प्रतिभा के जौहर दिखा रहे हैं। रिज पर चल रही 9th All India Open Roller Skating Championships में सात राज्यों मध्यप्रदेश, पंजाब, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हिमाचल व राजस्थान के 200 रोलर स्केटर शिमला में जुटे हैं। 4 से लेकर 19 साल तक के Skater रिज में खूब धमाल मचा रहे हैं। Roller Skating Association Shimla के अध्यक्ष अमर मलिक ने बताया कि Shimla Roller Skating में अलग पहचान रखता था। लेकिन, कुछ वक्त के लिए ये खेल शिमला से गायब हो गया।
अब पिछले पांच-छह सालों से एक बार फिर से रोलर स्केटिंग को बढ़ावा दिया जा रहा है। Roller Skating के इस तरह के इवेंट अब शिमला में हर छह माह के अंतराल में करवाएं जाएंगे। दो दिन तक चलने वाले रोलर स्केटिंग के इस खेल में भाग ले रहे बच्चे इस खेल के प्रति खासे उत्साहित दिखे। विभिन्न राज्यों से शिमला पहुंचे स्केटरों का कहना है कि वह Roller Skating में अपना व देश का नाम कमाना चाहते हैं।
- Advertisement -