- Advertisement -
हमीरपुर। हिमाचल के हमीरपुर (Hamirpur) जिला में रिवर राफ्टिंग मैराथन सीरीज का आयोजन होने जा रहा है। यह मैराथन 4 से 8 अक्तूबर को हमीरपुर जिला के नादौन में पहली बार आयोजित होगी। 4 अक्तूबर से शुरू होने वाली ऑल इंडिया रिवर राफ्टिंग मैराथन सीरीज (All India River Rafting Marathon Series) हिमाचल प्रदेश पर्यटन विभाग, द इंडियन राफ्टिंग फाउंडेशन और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की जाएगी।
इसमें देश भर से 25 से अधिक टीमें (Teams) भाग लेंगी। इनमें थल सेना, वायु सेना, कर्नाटक, तमिलनाडु, उत्तराखंड और कई अन्य राज्यों की टीमें शामिल हैं। सीरीज में महिलाओं की भी टीमें हिस्सा लेंगी। महिलाओं की आठ टीमें इस मैराथन सीरीज (Marathon Series) में भाग लेंगी। सीरीज के दौरान नादौन (Nadaun) पत्तन से देहरा तक लगभग 10 किलोमीटर के रूट पर राफ्टिंग की जाएगी।
दि इंडियन राफ्टिंग फाउंडेशन के अनुसार इस प्रतियोगिता को वर्ल्ड राफ्टिंग फेडरेशन (World Rafting Federation) ने भी मान्यता दी है। पूरे भारत वर्ष में इस तरह की 17 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। नादौन में पांच दिन तक चलने वाली इस सीरीज में कई साहसिक और रोमांचक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। सहायक जिला पर्यटन विकास अधिकारी रवि धीमान ने बताया कि नादौन में चार अक्तूबर से ऑल इंडिया रिवर राफ्टिंग मैराथन सीरीज का आयोजन किया जाएगा, जिसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
- Advertisement -