- Advertisement -
शिमला। हिमाचल विधान सभा के मॉनसून सत्र (Monsoon session) को लेकर 3 सितंबर सुबह 11 बजे सर्वदलीय बैठक (All party meeting) होगी। इसका आयोजन विधान सभा सचिवालय में विधान सभा अध्यक्ष के कार्यालय कक्ष में होगा। इसकी अध्यक्षता विधान सभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार करेंगे। इस बैठक में संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, सदस्य राकेश सिंघा और होशियार सिंह शामिल होंगे। बैठक में 7 से 18 सितंबर तक होने वाले 10 दिवसीय मॉनसून सत्र पर चर्चा होगी।
यह भी पढ़ें: मॉनसून सत्र : पॉवर पालिसी पर सरकार के जवाब से असंतुष्ट विपक्ष का वाकआउट
विपिन सिंह परमार ने कहा कि पूरे विश्व, देश व प्रदेश में कोरोना (Corona) महामारी फैली है, इसलिए ऐसी परिस्थितियों में सत्र के आयोजन में विधान सभा सचिवालय द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं तथा सत्र संचालन में सभी दलों से रचनात्मक सहयोग लेने आदि विषयों पर इस बैठक में चर्चा की जाएगी। बैठक के बाद सुबह 11.30 बजे विधान सभा अध्यक्ष सत्र के आयोजन के लिए की गई तैयारियों तथा संबंधित सदस्यों से प्राप्त हुई सूचनाओं आदि विषयों पर पत्रकार वार्ता करेंगे।
हिमाचल की ताजा अपडेट Live देखनें के लिए Subscribe करें आपका अपना हिमाचल अभी अभी Youtube Channel..
- Advertisement -