पन्ना प्रमुख सम्मेलन की तैयारियां पूरी, नड्डा देंगे चुनावी टिप्स
Update: Saturday, December 22, 2018 @ 4:41 PM
दयाराम कश्यप, सोलन। पुलिस मैदान सोलन में रविवार को आयोजित होने वाले शिमला संसदीय क्षेंत्र के पन्ना प्रमुख सम्मेलन की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इस पन्ना प्रमुख सम्मेलन में करीब 30 हजार कार्यकर्ता भाग लेंगे। सम्मेलन में केंद्रीय स्वास्थय मंत्री जेपी नड्डा सहित प्रदेश का नेतृत्व मौजूद रहेगा व आगामी लोकसभा चुनावों बारे कार्यकर्ताओं को टिप्स दिए जाएंगे। यह जानकारी बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता शशी दत्त ने सोलन में मीडिया से बातचीत के दौरान दी है।
शशी दत्त के अनुसार आगामी लोकसभा चुनावों में बीजेपी को सभी चारों सीटों पर विजय दिलवाने के लिए बीजेपी द्वारा पन्ना प्रमुख कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता ने बताया कि सोलन में होने वाले पन्ना प्रमुख की तैयारियां पूरी कर ली गई है व कल करीब 30 हजार कार्यकर्ता सम्मेलन में वरिष्ठ नेतृतव से आगामी लोकसभा के टिप्स लेंगे। साथ ही बीजेपी कार्यकर्ताओं का इस सम्मेलन के माध्यम से नए रक्त का संचार होगा।
बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता ने कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह पर उल जलूल टिप्पणी करने पर पलटवार करते हुए कहा है कि वह अपनी मर्यादाओं में रहकर टिप्पणी करें। उन्होंने कहा कि पार्टी उनकी टिप्पणी पर विचार कर रही है और उन पर कानूनी कार्रवाई भी करने की तैयारी में हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए सब्सक्राइब करें हिमाचल अभी अभी न्यूज अलर्ट