-
Advertisement
Dharamshala में हुई सर्वधर्म प्रतिनिधियों की बैठक, यह लिया निर्णय
धर्मशाला। कोरोना वायरस (Coronavirus) से मानव समाज को बचाने के लिए धर्मशाला (Dharamshala) की गांधी वाटिका में सर्व-धर्म प्रतिनिधियों की बैठक का आयोजन एसडीएम डॉ. हरीश गज्जू की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में सभी ने कोरोना जैसी महामारी से समाज को बचाने के लिए एकजुटता के साथ काम करने का फैसला लिया। हरीश गज्जू ने कहा कि कोरोना को हम सब मिलकर हराएंगे। बस आम लोग लॉकडाउन का सख्ती से पालन करें। सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें। कोरोना को जाति, धर्म से न जोड़ें। प्रशासन हर जरूरतमंद की मदद करेगा। शनिवार को धर्मशाला की गांधी वाटिका में स्थानीय विधायक विशाल नैहरिया , नगर निगम के मेयर देवेंद्र जग्गी व एसडीएम ने धर्मगुरुओं के साथ बैठक की।
यह भी पढ़ें: Corona से जंग लड़ने के लिए हथियार बनेगा प्राकृतिक पदार्थों से तैयार सैनिटाइजर
कोरोना वायरस से लड़ने में सबकी सहभागिता आवश्यक है। वहीं, धर्मगुरुओं ने कहा कि यह समय कोरोना महामारी से बचाव का है। उन्होंने कहा कि सभी लोग प्रशासनिक अधिकारियों, स्वास्थ्य कर्मी, सफाई कर्मियों आदि को पूर्ण सहयोग देंगे। विशाल नैहरिया ने कहा कि आम लोग अपने घरों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। मास्क पहनकर रहें। अनुशासन में रहें। उन्होंने कहा कि कोरोना को हराने का बेहतरीन उपाय बचाव है। उन्होंने कहा कि कोरोना से लड़ने के लिए सभी लोग सहयोग करें। एसडीएम डॉ. हरीश गज्जू ने कहा कि किसी को भी कोरोना महामारी को जाति, धर्म के दृष्टिकोण से नहीं देखना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए व कोरोना महामारी से बचाव के लिए सबकी सहभागिता आवश्यक है। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा दैनिक उपयोग में आने वाली चीजों की डिलीवरी की व्यवस्था भी की गई है। उन्होंने सभी से अपील की कि कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोए। अगर किसी को भोजन या कच्चे राशन की आवश्यकता है तो वह तत्काल स्वयं उन्हें या एडीएम को या कंट्रोल रूम के नंबरों पर कॉल कर मदद प्राप्त कर सकते हैं।