- Advertisement -
नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) ने शुक्रवार को ट्वीट किया कि पराली के बढ़ते धुएं से प्रदूषण (Pollution) का स्तर बहुत ज़्यादा बढ़ गया है, जिसके चलते दिल्ली के सभी स्कूलों को 5 नवंबर तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है। गौरतलब है, पर्यावरण प्रदूषण (रोक एवं नियंत्रण) प्राधिकरण (ईपीसीए) ने दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी (Public health emergency) घोषित कर दी है।
दिल्ली में पराली के बढ़ते धुएँ के चलते प्रदूषण का स्तर बहुत ज़्यादा बढ़ गया है. इसलिए सरकार ने निर्णय लिया है कि दिल्ली के सभी स्कूल 5 नवम्बर तक बंद रहेंगे
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 1, 2019
इसके अलावा 5 नवंबर तक दिल्ली-एनसीआर में निर्माण कार्य पर और सर्दियों में पटाखे जलाने पर बैन लगाया गया है। ईपीसीए के अध्यक्ष भूरे लाल के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार रात वायु गुणवत्ता और गिरकर ‘बेहद गंभीर’ स्थिति में पहुंच गई। दिल्ली के कई इलाकों में 4 दिन से वायु गुणवत्ता खतरनाक स्तर पर रहने के बीच बीजेपी नेता विजय गोयल प्रदूषण के लिए ‘आप’ सरकार को ज़िम्मेदार ठहराते हुए शुक्रवार को उपवास पर बैठ गए। वहीं, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल प्रदूषण को लेकर अपनी नाकामी का ठीकरा पड़ोसी राज्यों पर फोड़ रहे हैं।
- Advertisement -