-
Advertisement
हिमाचल में BJP के सातों मोर्चे घर-घर जाकर केंद्र की योजनाओं का करेंगे प्रचार
सुनैना जसवाल/ऊना। दीवारों पर नारे लिखकर लोकसभा चुनाव प्रचार (Campaigning For Lok sabha Election 2024) अभियान का शंखनाद करने के बाद मंगलवार को बीजेपी (Himachal BJP) ने अपने सातों मोर्चों (7 Frontal Organisation) को राज्य के हर घर में जाकर केंद्र सरकार की 10 साल के कार्यकाल की उपलब्धियों को पहुंचाने का जिम्मा सौंप दिया। सोमवार को पार्टी की चुनाव योजना समिति की बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल समेत तमाम आला नेताओं ने दीवार लेखन किया था।
मंगलवार को BJP की प्रदेश स्तरीय संयुक्त मोर्चा बैठक हुई। इस बैठक की अध्यक्षता BJP प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल (Rajiv Bindal) ने की। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर सहित पार्टी के कई बड़े नेता बैठक में मौजूद रहे। इस दौरान BJP के सातों मोर्चों के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया, जिन्हें वरिष्ठ नेताओं ने लोकसभा चुनाव के लिए तय कार्यक्रमों की जानकारी दी। राजीव बिंदल ने कहा कि हमारे सातों मोर्चे फ्रंटल ऑर्गेनाइजेशन हैं, जो पार्टी के विस्तार का कार्य करते हैं। आज से सभी मोर्चे अपने-अपने वर्ग में चुनाव अभियान (Election Campaign) के लिए जुट जाएंगे।
यह भी पढ़े:ग्रास रूट पर तैयारियों में जुटी बीजेपी, लोस उम्मीदवारों का फैसला हाईकमान पर
‘सरकार गांव के द्वार’ नया कार्यक्रम नहीं
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) ने कांग्रेस के ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम को लेकर कहा कि इससे पहले भी कांग्रेस के ऐसे कार्यक्रम सफल नहीं हो पाए। कांग्रेस सरकार ने पिछली सरकार के जनमंच कार्यक्रम को भी किया, जिसमें लोग अपनी शिकायतें मंत्री की उपस्थिति में अधिकारियों के समक्ष रखते थे और जनता की समस्या का समाधान भी होता था।