- Advertisement -
नई दिल्ली। देश में जारी कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर के बीच केंद्र सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। दरअसल सरकार की तरफ कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते देश में बंद किए गए ताजमहल और लालकिला समेत सभी स्मारकों (monuments) को फिर से खोलने की घोषणा की गई है। इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल (Prahlada Singh Patel) ने बताया कि देश के सभी स्मारकों को 6 जुलाई से फिर से आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी सभी कोविड-19 संबंधित नियमों का पालन स्मारक प्राधिकरण द्वारा किया जाएगा।
सांची (मध्यप्रदेश),पुराना किला (दिल्ली),खजुराहो (विश्व धरोहर) के प्रतीकात्मक चित्र।मैने @MinOfCultureGoI @ASIGoI के साथ निर्णय लिया है कि आगामी ६जुलाई से सभी स्मारकों को पूर्णसुरक्षा के साथ खोले जा सकता है @PMOIndia @JPNadda @incredibleindia @tourismgoi @MinOfCultureGoI @BJP4MP pic.twitter.com/opPzj5Mg7l
— Prahlad Singh Patel (@prahladspatel) July 2, 2020
बता दें कि कोरोना संकट के कारण 3,691 से अधिक केन्द्र-संरक्षित स्मारक-पुरातात्विक स्थल 17 मार्च से बंद हैं। इससे पहले जून में संस्कृति मंत्रालय ने एएसआई के रखरखाव वाले 3,000 से अधिक स्मारकों में से 820 को फिर खोल दिया था जहां धार्मिक समारोह होते हैं। मंत्री ने कहा कि स्मारक के अधिकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी कोरोना वायरस से संबंधित सभी प्रोटोकॉल का पालन करेंगे। सूत्रों के अनुसार ऐसे स्थलों पर पर्यटकों के लिए मास्क पहनने का नियम बनाया जा सकता है। इस बारे में जानकारी देते हुए पटेल ने ट्वीट किया, ‘मैंने संस्कृति मंत्रालय और एएसआई के साथ मिलकर सभी स्मारकों को छह जुलाई से फिर से खोलने का निर्णय लिया है।’ हालांकि राज्य और जिला प्रशासन की अनुमति से ही ऐसा किया जाएगा। अधिकारियों ने कहा कि जो भी स्मारक फिर खुलेंगे, उनमें स्वास्थ्य मंत्रालय और गृह मंत्रालय द्वारा जारी प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाएगा।
- Advertisement -