Home » हिमाचल •
मंडी » सौर ऊर्जा से जगमाएंगे प्रदेश के पंचायतघर, जानिए कैसे
सौर ऊर्जा से जगमाएंगे प्रदेश के पंचायतघर, जानिए कैसे
Update: Tuesday, December 4, 2018 @ 11:11 AM
मंडी। हिमाचल प्रदेश के सभी पंचायतघर अब सौर ऊर्जा की रोशनी से जगमग होंगे। सरकार ने नई ऊर्जा नीति में इसकी अनुमति प्रदान की है और 14वें वित्तायोग से इसके लिए बजट का प्रावधान करने के निर्देश भी दिए हैं। यह जानकारी ऊर्जा मंत्री अनिल शर्मा ने मंडी में दी।

सोमवार को अनिल शर्मा ने सदर विकास खंड के जिला परिषद, बीडीसी, पंचायत प्रधान और जीआरएस के साथ आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। अनिल शर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार की नई ऊर्जा नीति के तहत सभी पंचायत भवनों की छतों पर सोलर पावर प्लांट स्थापित किये जायेंगे, इसके लिए उन्होंने सभी पंचायत प्रतिनिधियों को शीघ्र कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नई नीति के तहत प्रथम चरण में प्रदेश के 250 हरिजन बस्तियों को कवर करने के लिए 14वें वितायोग द्वारा एक करोड़ रुपए खर्च करने का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रति बस्ती 40 हजार रुपए प्रति सोलर पावर प्लांट स्थापित करने के लिए व्यय किये जाएंगे। अनिल शर्मा ने बताया कि मंडी जिला की सभी ग्राम पंचायतों में सोलर रूफ टॉप लगाने के बारे में डीसी मंडी को आदेश जारी किए जा चुके हैं।
वहीं अनिल शर्मा ने सदर विकास खंड के प्रतिनिधियों से विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश भी दिए। अनिल शर्मा ने बताया कि सदर विकास खंड के पास पांच करोड़ की राशि अभी तक लंबित पड़ी है और इसे मार्च महीने से पहले विकास कार्यों पर खर्च कर दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस कार्य के लिए यह धनराशि आई है यदि उस पर खर्च नहीं हो रही तो किसी और विकास कार्यों पर इसे खर्च किया जाए, ताकि सरकारी पैसे का जनता को विकास के रूप में लाभ मिल सके।