-
Advertisement
Corona Positive तीनों जमातियों का दिल्ली के बाद सोमालिया जाने का था प्रोग्राम, ऐसे हुआ कैंसल
मंडी। दिल्ली में तब्लीगी जमात की मरकज से लौटे मंडी जिले के कोरोना पॉजिटिव तीन युवकों के परिजनों ने पूछताछ की गई. परिजनों ने बताया कि ये युवक सात फरवरी को तब्लीगी जमात की मरकज में हिस्सा लेने दिल्ली के निजामुद्दीन गए। इसके बाद जिले के सातों लोगों ने सोमालिया में होने वाली जमात के मरकज में हिस्सा लेने जाने वाले थे, लेकिन कोरोना के कारण उड़ानें रद्द हो गईं । 19 मार्च तक वे निजामुद्दीन में रुके रहे। 20 मार्च को दिल्ली से ऊना होते हुए मंडी लौट रहे थे। लॉकडाउन के चलते ऊना जिले में रुकना पड़ा।
प्रशासन, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तीनों के घरों में दस्तक दी और जांच में परिवार के सदस्य स्वस्थ पाए गए। एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग ने तीनों युवकों के परिवार के सदस्यों और किरायेदारों को होम क्वारंटाइन किया है। डीसी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि कोरोना पॉजिटिव तीनों मरीज दिल्ली से सीधे मंडी नहीं आए थे। 27 फरवरी को दिल्ली के निजामुद्दीन गए थे। 20 मार्च के आसपास वापस हिमाचल आना पाया जा रहा है। ऊना प्रशासन और परिजनों से मिली जानकारी के तहत ये दिल्ली से मंडी नहीं आए। ना ही मंडी का कोई व्यक्ति इनके संपर्क में आया है। प्रशासन इनकी ट्रैवल हिस्ट्री की जांच है।