-
Advertisement
कोरोना संकट के बीच Himachal के तीनों Cement Plants को उत्पादन की मंजूरी
शिमला। कोरोना संकट (Corona crisis) के बीच हिमाचल (Himachal) की जयराम सरकार ने तीनों सीमेंट प्लांटों (Cement Plants) में उत्पादन को मंजूरी दे दी है। इन सभी उद्योगों को कहा गया था कि वह सशर्त उत्पादन करने के लिए अंडरटेकिंग देंगे, जोकि उन्होंने दे दी है। इस अंडरटेकिंग में कहा गया है कि वह केंद्र सरकार और स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों का सख्ती से पालन करना करेंगे। उचित दूरी बनाकर ही काम किया जाएगा।
इससे पहले कर्मचारियों की थर्मल स्क्रीनिंग सुनिश्चित बनाएंगे। अगर किसी कर्मचारी को बुखार होगा तो उसे तत्काल घर भेज दिया जाएगा। ऐसा नहीं करने पर सरकार कोई भी एक्शन ले सकेगी। निदेशक उद्योग हंस राज शर्मा के मुताबिक प्रदेश के तीन सीमेंट उद्योगों अंबूजा, एससीसी व अल्ट्राटेक ने जिला प्रशासन को अंडरटेकिंग दी है। इसके बाद सरकार ने तीनों उद्योगों को उत्पादन (Production) की मंजूरी दी है। निगरानी के लिए जिला प्रशासन ने एक कमेटी भी तैयार की है।