-
Advertisement
हाईटेक हुआ HPTDC, अब एक क्लिक पर मिलेगी हर जानकारी
HPTDC : हिमाचल प्रदेश विधानसभा के पेपरलेस (Paperless) होने के बाद सरकार के सभी विभाग निगम और बोर्ड (Corporation and Board) इस प्रक्रिया को अपना रहे हैं। ऐसे में अब HPTDC भी हाईटेक हो गया है। अब पर्यटन विकास निगम (HPTDC) में सब काम पेपरलेस होंगे। निगम के सभी होटल, रेस्टोरेंट और कैफे का रिकॉर्ड डिजिटल (Digital) ही मिलेगा। इससे एचपीटीडीसी (HPTDC) को घाटे से उबारने में मदद मिलेगी।
फाइलों की जगह ऑनलाइन मिलेंगे रिकॉर्ड
आपको बता दें, एचपीटीडीसी (HPTDC) के हाईटेक हो जाने से सारे रिकॉर्ड अब फाइलों की जगह ऑनलाइन ही मिलेंगे। इसके अलावा होटलों के हर कामकाज की जानकारी का रिकॉर्ड ई-ऑफिस (Eoffice) पर ऑनलाइन उपलब्ध रहेगा। अधिकारी कार्यालय, घर एवं प्रदेश के बाहर कहीं से भी फाइलों को डिजिटल साइन के माध्यम से निपटा सकेंगे। एचपीटीडीसी (HPTDC) सरकार का पहला उपक्रम है, जिसे पूरी तरह से ई-आफिस की सुविधा से जोड़ा गया है। इसका मकसद निगम के कामकाज को पूरी तरह पेपरलेस बनाना है।
छुट्टी पर गए तो भी प्रभावित नहीं होगा काम
हिमाचल पर्यटन विकास निगम (Himachal Tourism Development Corporation) के प्रबंध निदेशक राजीव कुमार ने कहा कि पेपरलेस की प्रक्रिया इस वर्ष के जनवरी माह से आरंभ हो गई थी। अब HPTDC पूरी तरह पेपरलेस हो गया है। अगर कर्मचारी छुट्टी पर चले जाएं तो काम प्रभावित होता था लेकिन पेपरलेस के बाद कार्य प्रभावित नहीं होगा और साथ ही इस प्रक्रिया से अतिरिक्त खर्च भी कम हो गया है। पेपरलेस प्रक्रिया के लिए कर्मचारियों (Employees) को प्रशिक्षण दिया गया है। सभी कर्मचारियों को पेपरलेस प्रक्रिया के लिए प्रशिक्षित (Training) किया गया है ।अगर कर्मचारी या अधिकारी फील्ड पर भी हो फिर भी कार्य को मोबाइल (Mobile) के माध्यम से उसी समय ई-प्रणाली के तहत निपटा सकते है। इसके साथ ही प्रदेश के किसी भी होटल का स्टेटस कंप्यूटर पर एक क्लिक पर अपडेट हो सकेगा।
-संजू