Home » देश-दुनिया » इलाहाबाद का नाम हुआ प्रयागराज, योगी सरकार ने लिया फैसला
इलाहाबाद का नाम हुआ प्रयागराज, योगी सरकार ने लिया फैसला
Update: Tuesday, October 16, 2018 @ 4:25 PM
लखनऊ। संगमनगरी के नाम से मशहूर इलाहबाद को अब प्रयागराज के नाम से जाना जाएगा। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस बुला कर इस बात का ऐलान किया। संतों द्वारा मुख्यमंत्री को इलाहाबाद का नाम बदलने का प्रस्ताव दिया गया था जिसके बाद योगी सरकार ने यह फैसला लिया।
शहर के नाम के साथ-साथ इलाहाबाद हाईकोर्ट और इलाहाबाद यूनिवर्सिटी का नाम भी बदला जाएगा। बता दें की पुराणों में इलाहाबाद का नाम प्रयागराज ही था लेकिन सन 1574 के करीब अकबर ने इसका नाम बदल कर इलाहबाद रख दिया था। गौरतलब है की कुछ समय पहले ही योगी सरकार ने उत्तरप्रदेश के मुगलसराय स्टेशन का नाम बदल कर दीनदयाल उपध्याय रख दिया था। इसी के साथ प्रदेश के कई और स्थानों का नाम भी बदला गया है।