-
Advertisement
Breaking : डीजीपी के खिलाफ निशांत शर्मा के आरोपों की होगी जांच,मुख्य सचिव ने दिए आदेश
शिमला। हिमाचल के डीजीपी (DGP) संजय कुंडू के खिलाफ पालमपुर कारोबारी निशांत शर्मा (Businessman Nishant Sharma) द्वारा लगाए गए आरोप की जांच की जाएगी। मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना (Chief Secretary Prabodh Saxena) ने कहा है कि संबंधित विभाग के अधिकारियों को जांच के आदेश दे दिए गए है। उन्होंने कहा कि अगर जांच में कुछ सामने आता है तो आगे कार्रवाई की जाएगी। कारोबारी निशांत शर्मा द्वारा परिवार को सुरक्षा की मांग से जुड़े सवाल पर मुख्य सचिव ने कहा कि असेसमेंट करेंगे। इसके आधार पर सुरक्षा को लेकर फैसला लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास रहता है कि हर शिकायत की जांच की जाए।
डीजीपी पर बिना वजह शिमला तलब करने के आरोप
पालमपुर के कारोबारी (Palampur Businessman) निशांत शर्मा ने हिमाचल प्रदेश के डीजीपी पर बिना वजह शिमला (Shimla) तलब करने के आरोप लगाए थे। उन्होंने शिमला के एसपी को ईमेल के जरिए शिकायत की है, जिसमें डीजीपी संजय कुंडू पर मामला दर्ज करने की मांग उठाई है। इससे पहले डीजीपी संजय कुंडू ने छोटा शिमला थाना में निशांत शर्मा के खिलाफ एफईआर करवाई है, जिसमें डीजीपी की ओर से आरोप लगाया गया है कि कि निशांत ने ईमेल में अभद्र भाषा का इस्तेमाल और उनकी छवि खराब करने की कोशिश की है। यह ईमेल डीजीपी की आधिकारिक ईमेल पर भेजा गया है, जबकि कारोबारी निशांत ने कहा कि उनकी ईमेल में एक भी शब्द अभद्र नहीं है।
यह भी पढ़े:महिला का अश्लील वीडियो बनाकर अपलोड करने के आरोपी को जमानत नहीं