- Advertisement -
बद्दी। नगर परिषद बद्दी पर एक बार फिर सरकारी धन के दुरुपयोग के आरोप लगे हैं। यह शिकायत एक समाजिक कार्यकर्ता की ओर से ऑनलाइन शिकायत पत्र के माध्यम से सीईओ बीबीएनडीए को दी गई है। शिकायतकर्ता अनुभव अग्रवाल ने आरोप लगाया है कि नप द्वारा बसंती बाग में बिना सीवरेज सिस्टम की सड़क को बनाया जा रहा है। उन्होंने शहर में बिना स्टीक प्लानिंग किए जा रहे विकास कार्यों से हो रही सरकारी धन की बर्बादी के लिए अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराते हुए इस मामले में कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि शहर में तकनीकी तौर पर सड़क के निर्माण के साथ ही सीवरेज लाइन को भी बिछाया जाना चाहिए।
इसके विपरीत नगर परिषद शहर में नौसिखियों की तरह काम कर रही है। उन्होंने मांग उठाई कि सड़क के काम को तुरंत रोकते हुए सीवरेज सिस्टम के साथ ही दोबारा काम को आरंभ करना चाहिए। सीईओ बीबीएनडीए आदित्य नेगी ने कहा कि उन्हें बसंती बाग में बिना सीवरेज सिस्टम के बनाई जा रही सड़क को लेकर ऑनलाइन शिकायत प्राप्त हुई है। यह क्षेत्र नगर परिषद बद्दी के अधिकार क्षेत्र में आता है।
नगर परिषद को पत्र लिखकर इस संबंध में उचित कार्रवाई को कह दिया गया है। नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी अजमेर सिंह ने कहा कि शहर में सभी जगहों पर सीवरेज लाइन को बिछाया जा रहा है। अगर बसंती बाग में इस प्रकार की समस्या है तो इस पर जरूर ध्यान दिया जाएगा। फिलहाल मामला उनके ध्यान में नहीं आया है।
- Advertisement -