- Advertisement -
चंबा। भट्टियात क्षेत्र के टुंडी नामक स्थान पर एक निजी स्कूल ज्ञान ज्योति आदर्श विद्यालय धारना के प्रधानाचार्य, दो शिक्षकों और 29 छात्रों को हुई एलर्जी का कारण जहरीली स्प्रे नहीं है। मामले सामने आने के बाद आज चिकित्सा अधिकारी तथा प्रभारी पुलिस थाना चुवाड़ी ने संयुक्त रूप से घटनास्थल का निरीक्षण किया, जहां पर चिकित्सा अधिकारी ने अपने अनुभव के आधार पर बताया कि यह घटना धूल-मिट्टी तथा नमी तथा स्वच्छ हवा की कमी के कारण के हुई हो सकती है।
पुलिस (Police) दल को भी घटनास्थल से कोई भी ऐसा भौतिक साक्ष्य व पदार्थ नहीं मिला है जिसके आधार पर यह कहा जा सके कि यह घटना जहरीले पदार्थ व स्प्रे के कारण हुई है।
इस मौके का फायदा उठाकर कुछ शरारत्ती तत्वों द्वारा सोशल मीडिया (Social Media) पर गलत तरीके से यह अफवाह फैलाई जा रही हैं और लोगों को गुमराह किया जा रहा है कि यह घटना किसी अन्जान व्यक्ति द्वारा स्कूल में जहरीली स्प्रे के छिड़काव कारण हुई है। पुलिस प्रशासन का कहना है कि ऐसे समय में सभी व्यक्ति एक सभ्य नागरिक की जिम्मेदारी निभाते हुए ऐसी गलत अफवाहों का खंडन करें तथा ऐसी अफवाहों को न फैलाएं जिससे की समाज में अशांति फैलें ।
बता दें कि भट्टियात क्षेत्र के टुंडी नामक स्थान पर एक निजी स्कूल ज्ञान ज्योति आदर्श विद्यालय धारना में अचानक से कुछ शिक्षकों तथा स्कूली छात्रों को एलर्जी होने से समस्त भट्टियात क्षेत्र में खलबली मच गई। सुबह की सभा (Morning Assembly) के बाद स्कूल की प्रधानाचार्य जब अपने कार्यालय में पहुंचे और पंखा चालू किया तो उन्हें एकदम से एलर्जी शुरू हो गई और देखते ही देखते साथ बाले कमरे मे मौजूद लगभग 29 छात्रों तथा 2 अन्य को शिक्षकों भी एलर्जी शुरू हो गई। स्कूल प्रशासन ने समय खराब ना करते हुए तुरंत सभी प्रभावितों को इलाज हेतु सिहुंता अस्पताल पहुंचाया, जहां पर चिकित्सा अधिकारी ने तुरंत उपचार करके स्थिति पर काबू पाया। मौजूदा समय मे सभी प्रभावित सुरक्षित हैं तथा खतरे से बाहर हैं।
- Advertisement -