-
Advertisement
पहाड़ी किसान ने जैविक विधि से उगाया 5.7 फ़ीट ऊंचा धनिया, हो सकता है नया Record
अल्मोड़ा। भारत में जारी कोरोना लॉकडाउन के बीच उत्तराखंड के अल्मोड़ा निवासी एक किसान ने खाने का ज़ायका बढ़ाने वाले धनिया (coriander) उत्पादन में रिकॉर्ड बनाया है। दरअसल इस पहाड़ी किसान गोपाल उप्रेती ने अपने खेत में 5 फीट 7 इंच का धनिया उगाकर सभी को हैरत में डाल दिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार गोपाल अपने सेब उद्यान में धनिया, लहसुन और केल (सलाद पत्ता) उत्पादन करते हैं।
यह भी पढ़ें: Madhya Pradesh: बाल कटाना पड़ा महंगा, नाई की दुकान से 6 लोगों में फैल गया Corona
वहीं अभी हाल ही में हुए उद्यान विभाग के निरीक्षण में पता चला कि गोपाल उप्रेती के खेत में धनिया के पौधों की ऊंचाई 5 फीट 7 इंच तक पहुंच गई है। किसान ने बताया कि पूरे उद्यान में फलों, सब्ज़ियों, मसालों और सलाद पत्ता (केल) की खेती पूर्णतया जैविक विधि से की जा रही है। वैज्ञानिकों को इस जैविक खेती के परिणाम काफी उत्साहवर्धक लगे। निरीक्षण के दौरान वीपीकेएस अल्मोड़ा के वैज्ञानिक डॉक्टर गणेश चौधरी, सीएचओ अल्मोड़ा टीएन पाण्डेय, प्रभारी उद्यान अधिकारी इन्द्र लाल उपस्थित थे। इन्होंने 5.7 फ़ीट का धनिया का पौधा नया रिकॉर्ड हो सकता है।