- Advertisement -
नाहन। मंगलवार को सुबह सवेरे अमंगल हो गया। नौहराधार के तहत आते घंडूरी में एक ऑल्टो कार हादसे का शिकार हो गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए राजगढ़ अस्पताल भेजा गया है। हादसा मंगलवार सुबह हुआ है। हादसे की सूचना नौहराधार पुलिस को सुबह 6 बजकर 50 मिनट पर नाहन कंट्रोल रूम से मिली।
वहीं नौहराधार पुलिस चौकी के प्रभारी नीलकांत का कहना है कि एक आल्टो टैक्सी नंबर एचपी01-0241 मंगलवार सुबह घंडूरी के समीप कलड़ गांव में अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में अमीचंद पुत्र कुमियाराम निवासी लगाना घंडूरी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हादसे में चालक कपिल, अनिल व केदार सिंह घायल हो गए है, जिन्हें राजगढ़ अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
- Advertisement -