इन दो गलतियों के लिए अमेजन ने सिख समुदाय से मांगी माफी
Update: Sunday, December 23, 2018 @ 5:03 PM
नई दिल्ली। ई-कॉमर्स साइट अमेजन ने अपनी दो गलतियों के लिए एक
सिख समुदाय से माफी मांगी है। दरअसल, शिरोमणि
गुरुद्वारा प्रबंधक समुदाय ने अमेजन के प्रोडक्ट्स के लिए उनको एक
लीगल नोटिस भेजा था, जिसके जवाब में अमेजन ने अफसोस जताते हुए माफी मांग ली है।
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने अमेजन के
टायलेट सीट और एक फुट मैट पर श्री
हरमंदिर साहिब की फोटो का प्रयोग करने पर नोटिस भेजा था। यह नोटिस मिलने के बाद अमेजन ने कमेटी से माफी मांग ली है। कंपनी ने शिरोमणि कमेटी को भेजे जवाब में सिखों की भावनाओं को पहुंची ठेस पर अफसोस जताया है। माफी मांगने के बाद अमेजन ने यह फोटो सभी
प्रोडक्ट्स से हटा दिया है। इस गलती के लिए कंपनी ने थर्ड पार्टी को जिम्मेदार ठहराया है। कपंनी ने आगे से ऐसी भूल न होने का विश्वास भी इस कमेटी को दिलाया है।