Home » मनोरंजन » Ambani Family ने अपने होने वाले दामाद का कैसे किया स्वागत, Video आया सामने
Ambani Family ने अपने होने वाले दामाद का कैसे किया स्वागत, Video आया सामने
Update: Tuesday, May 8, 2018 @ 8:27 PM
नई दिल्ली। Mukesh Ambani की बेटी ईशा की सगाई आनंद पीरामल से होने के बाद Ambani परिवार ने अपने होने वाले दामाद का Welcome कैसे किया, इसे लेकर एक Video सामने आया है। इस Video में पता चल रहा है कि आनंद का घर में स्वागत फूलों से हो रहा है। करीब 20 मिनट का यह Video यूट्यूब पर शेयर किया गया है।

इसी तरह के सगाई पार्टी के Video भी शेयर किए गए हैं जिसमें दिख रहा है कि
नीता अंबानी डांस कर रही हैं, उनके साथ खड़े Mukesh तालियां बजाते दिख रहे हैं।
सगाई पार्टी में कई बाॅलीवुड सेलेब्स नजर आ रहे हैं। Mukesh की बेटी ईशा की शादी इसी साल दिसंबर में होनी हैं।