-
Advertisement
पंजाब रोडवेज की बस के साथ एंबुलेंस की जोरदार टक्कर, उड़ गए परखच्चे
नाहन। हिमाचल प्रदेश में हादसे कम नहीं हो रहे हैं। मेडिकल कॉलेज नाहन(Medical College Nahan) की एंबुलेंस आज सुबह हादसे का शिकार हो गई। गनीमत यह रही कि इस एंबुलेंस में कोई मरीज नहीं था और चालक परमजीत सिंह खाली एंबुलेंस लेकर चंडीगढ़ की ओर से नाहन आ रहा था। नाहन में गौशाला से कुछ दूरी आगे दोसड़का से पहले अचानक पंजाब रोडवेज की बस (Punjab Roadways Bus) के साथ एंबुलेंस की टक्कर हो गई। इस हादसे में चालक की जान बच गई लेकिन एंबुलेंस को काफी नुकसान हुआ है। हादसा इतना भयंकर था कि एंबुलेंस के परखचे उड़ गए।
ये भी पढ़ेः हिमाचल कामगार बोर्ड के चेयरमैन राकेश बबली का निधन
पंजाब रोडवेज के चालक ने एंबुलेंस को काफी हद तक बचाने के कोशिश भी की लेकिन हादसा हो गया। अंदेशा जताया जा रहा है कि सुबह के समय एंबुलेंस चालक को झपकी आ गई थी, जिसके कारण एंबुलेंस बस से टकरा गई। चालक को कुछ चोटें आई हैं और उसकी इलाज मेडिकल कॉलेज नाहन में हो रहा है। इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे जांच की जा रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page