-
Advertisement
पीएम मोदी की मुरीद हुई अमेरिका की वाणिज्य मंत्री,बताया-दुनिया में क्यों हैं इतने फेमस
अमेरिका की वाणिज्य मंत्री जीना रायमोंडो (US Commerce Minister Gina Raimondo)ने पीएम नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है। रायमोंडो ने पिछले माह दिल्ली का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा करने के लिए भारत-अमेरिका वाणिज्यिक संवाद और सीईओ फोरम में हिस्सा लिया। आज इंडिया हाउस में भारतीय राजदूत तरणजीत सिंह संधू की मेजबानी में जीना रायमोंडो ने रिसेप्शन को संबोधित करते हुए पीएम मोदी की जमकर तारीफ की।
पीएम आवास पर हुई थी मुलाकात
जीना रायमोंडो ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)के साथ हुई मुलाकात को याद करते हुए कहा कि मुझे पीएम मोदी के साथ एक घंटे से अधिक समय बिताने का अवसर मिला। वह जिस कारण से (Most Popular World leader)सबसे लोकप्रिय विश्व नेता हैं, वह दूरदर्शी है और भारत के लोगों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का स्तर। लोगों को गरीबी से बाहर निकालने और भारत को एक वैश्विक शक्ति के रूप में आगे बढ़ाने की उनकी इच्छा वास्तविक है। जीना रायमोंडो की पीएम मोदी के आवास पर मुलाकात हुई थी। इस दौरान दोनों के बीच रेडियो एक्सेस नेटवर्क और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विषय पर चर्चा हुई। जीना रायमोंडो ने अपनी आखिरी मुलाकात को याद करते हुए कहा कि भारत और अमेरिका को इस प्रौद्योगिकी पारिस्थितिकी तंत्र में एक साथ दुनिया का नेतृत्व करने की जरूरत है।
PM @narendramodi is the most popular world leader for a reason; he is visionary; and his level of commitment to the people of India is indescribable: US Secretary of Commerce Gina Raimondo pic.twitter.com/EFESHqpJcE
— Punit Agarwal 🇮🇳 (@Punitspeaks) April 16, 2023
निर्मला सीतारमण, एस जयशंकर से भी की थी मुलाकात
जीना रायमोंडो बीती 10 मार्च को नई दिल्ली के दौरे पर आई थी। इस दौरान उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, विदेश मंत्री एस जयशंकर (Foreign Minister S Jaishankar)व पीयूष गोयल से भी मुलाकात की। उनकी यात्रा को लेकर केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारत में जीना रायमोंडो की चार दिवसीय यात्रा बहुत सफल रही।