- Advertisement -
नई दिल्ली।अमेरिका ने बुधवार को पाकिस्तान-अफगानिस्तान बॉर्डर पर आतंकी ठिकानों पर ड्रोन हमले किए हैं। बताया जा रहा है कि ड्रोन हमले में हक्कानी नेटवर्क के टॉप कमांडर एहसान खावेरी समेत तीन आतंकी मारे गए हैं। जानकारी के अनुसार अमेरिकी ड्रोन से दो मिसाइलें दागी गईं। ये हमला हंगू जिला के पास किया गया। अमेरिकी ड्रोन ने उत्तरी वजीरीस्तान में स्पीन थाल के पास अफगान शरणार्थियों के एक घर को निशाना बनाया, जहां पर ये आतंकी ठहरे हुए थे।
बता दें कि 2018 में अमेरिका की तरफ से पाकिस्तान पर यह दूसरा ड्रोन अटैक है। इससे पहले 17 जनवरी को भी पाक-अफगान बॉर्डर पर हमला किया गया था जिसमें एक आतंकी मारा गया था। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा नई अफगान नीति की घोषणा के बाद से ही आतंकियों पर कार्रवाई लगातार जारी है। अमेरिका के द्वारा किए जा रहे ड्रोन हमले का पाकिस्तान लगातार विरोध करता रहा है।
- Advertisement -