-
Advertisement
पीएम मोदी की मेजबानी करने को तैयार अमेरिका-रात्रि भोज पर बनेंगे बाइडेन के मेहमान
अमेरिका (America)एक बार फिर से पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के स्वागत की तैयारियों में जुट गया है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट (Bloomberg Report) के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) इस साल जून में स्टेट डिनर (State Dinner) के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को बुलावा भेजना चाहते हैं। इसके लिए व्हाइट हाउस (White House) में योजना को अंतिम रूप दिया जा रहा है। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि स्टेट डिनर के समय में कुछ बदलाव भी हो सकता है। मुक्त हिंद.प्रशांत क्षेत्र के लिए प्रशासन की नीतियों और पहलों को बढ़ावा देने के लिए के साथ क्षेत्र में चीन को बढ़ते खतरे के तौर पर देखने के लिए स्टेट डिनर के इस कार्यक्रम को अमेरिका.भारत के बीच मजबूत हो रहे संबंधों के प्रदर्शन के रूप में भी देखा जा सकता है।
पीएम मोदी के साथ तीसरा स्टेट डिनर होगा
पीएम मोदी के साथ जो बाइडेन की डिनर पार्टी तीसरा आधिकारिक दौरा और स्टेट डिनर होगा। इससे पहले बीते साल दिसंबर में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और अप्रैल में साउथ कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक-योल (South Korean President Yoon Suk-yeol) के साथ स्टेट डिनर का कार्यक्रम हुआ था। बीते महीने अमेरिका और भारत ने क्रिटिकल एंड इमर्जिंग टेक्नोलॉजीज पर एक पहल की। जिसमें प्रस्ताव रखा गया कि जनरल इलेक्ट्रिक कंपनी के एयरक्राफ्ट इंजन के साथ उन्नत रक्षा और कंप्यूटर तकनीक के आदान.प्रदान होगा।
पीएम मोदी से मिलने के लिए काफी उत्सुक
भारत की ओर से इसी साल सितंबर में नई दिल्ली में जी 20 समिट (G20 Summit) का आयोजन किया जाना है। इस कार्यक्रम में चर्चा का अहम मुद्दा यूक्रेन पर रूस का हमला(Russia’s attack on Ukraine) होगा। यह अब तक साफ नहीं हो पाया है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) इस बैठक में हिस्सा लेंगे या नहीं। वही, जो बाइडेन मई में होने वाली क्वॉड समिट के दौरान भी पीएम मोदी से मिलने के लिए काफी उत्सुक बताए जा रहे हैं। यह बैठक ऑस्ट्रेलिया में होनी है, जहां ऑस्ट्रेलिया और जापान के समकक्ष नेताओं के बीच बातचीत होगी।