Home » देश-दुनिया » छात्र बना हत्यारा, गोलीबारी कर दस को मौत के घाट उतारा
छात्र बना हत्यारा, गोलीबारी कर दस को मौत के घाट उतारा
Update: Saturday, May 19, 2018 @ 1:07 PM
नई दिल्ली।अमेरिका में एक स्कूली छात्र ने दस लोगों को मौत के घाट उतार दिया है। मरने वालों में अधिकतर स्कूली छात्र ही हैं।घटना टेक्सास प्रांत के एक स्कूल की है,यहां बंदूकधारी छात्र की गोलीबारी में मौके पर ही दस की मौत हो गई,जबकि कई घायल भी हुए हैं। इसके बाद पुलिस ने बंदूकधारी छात्र को हिरासत में ले लिया है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घटना पर चिंता जाहिर की है,चूंकि बीते सात दिनों में स्कूल गोलीबारी से संबंधित यह तीसरी घटना है जबकि इस साल की 22वीं घटना है। बताया जा रहा है कि हयूस्टन से करीब 50 किलोमीटर दूर सांता फे हाईस्कूल में जिस वक्त यह हादसा हुआ किसी को कुछ समझ ही नहीं आया। जिस छात्र ने इस घटना को अंजाम दिया वह भी इसी स्कूल का छात्र है। घटना के बाद पुलिस छानबीन कर रही है।