- Advertisement -
नई दिल्ली। इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप (Whatsapp) ‘एंड टु एन्ड एन्क्रिप्शन’ की वजह से लोगों के बीच मशहूर है। इस फीचर के कारण किसी भी यूजर की चैट सिक्योर रहती है। ‘एंड टु एड एन्क्रिप्शन’ (End To End Encryption) के कारण चैटिंग सिर्फ सेंडर (Sender) और रिसीवर (Receiver) तक ही रहती है। न तो कंपनी किसी के मैसेज देख सकती है न ही तो किसी देश की कोई कानून एजेंसी उस मैसेज को देख सकती है। लेकिन अब ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इस फीचर को हटा सकती है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी ऑफिशियल्स इस एन्क्रिप्शन के बैन पर बातचीत कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल की मीटिंग में भी एंड टु एंड एन्क्रिप्शन को लेकर बात की गई है। हालांकि अभी तक इस पर फैसला नहीं लिया गया है। अगर एंड टु एंड एन्क्रिप्शन हटाया जाता है तो न सिर्फ अमेरिका बल्कि भारत में भी असर पड़ेगा। व्हाट्सएप के यूजर्स सबसे ज्यादा भारत में हैं और व्हाट्सएप भी एंड टु एंड एन्क्रिप्शन को यूज करता है। हाल ही में कहा गया था कि व्हाट्सएप में अगर एंड टु एंड एन्क्रिप्शन न हो तो इसकी पहचान ही खत्म हो जाएगी।
- Advertisement -