-
Advertisement

अमेरिकी व्लॉगर ने ऑटो ड्राइवर के भाई की शादी में नाच-नाचकर मचा दिया धमाल
Viral News: भारतीय शादियों खुशियों और उत्सव से भरी होती है और पूरी दुनिया में हमारे देश की शादियों के आतिथ्य का आकर्षण है। हाल ही में एक अमेरिकी व्लॉगर ने भारतीय शादी का अनुभव किया। अमेरिका के ट्रैवल व्लॉगर जैक रोसेंथल (Jack Rosenthal) ने दिल्ली में एक यादगार भारतीय शादी में शिरकत की। यह शादी उनके किसी दोस्त या जानने वाले की नहीं थी, बल्कि उन्हें एक ऑटो ड्राइवर ने न्योता दिया था। इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में जैक शादी में नाचते और जश्न मनाते नजर आ रहे हैं।
जैक रोसेंथल के अनुसार बताया कि वह दिल्ली घूमने आए थे, जब उनकी मुलाकात एक ऑटो ड्राइवर राजू से हुई। बातचीत के दौरान उन्होंने भारतीय शादियों के प्रति अपनी उत्सुकता जताई। संयोग से राजू के कज़िन की शादी अगले हफ्ते थी और उन्होंने तुरंत जैक को आमंत्रित कर दिया।
चूंकि भारतीय शादियों में कपड़े थोड़े तड़कीले-भड़कीले और चटक होते हैं, ऐसे में अमेरिकन शख्स भी पीले रंग के फूलों वाले भड़कीले कपड़े पहनकर पहुंचा। उसके बाद उसने वहां पर जो धमाल मचाया, उसे देखकर आप भी मुस्कुरा पड़ेगे। देखकर यूं लग रहा था मानो ये उसके घर की ही शादी हो। जैक रोसेंथल ने सबके साथ झूमकर डांस भी किया।
पंकज शर्मा