- Advertisement -
इंडियाना (अमेरिका) में पुलिस (Police) ने लॉरा हर्स्ट (36) नामक महिला का शव एक घर से बरामद किया है जिसके गले में 8 फीट का अजगर (Python) लिपटा हुआ था। यह एक स्थानीय शेरिफ का घर है जिसमें 140 सांप रहते हैं। पुलिस ने बताया कि इनमें से 20 सांप लॉरा के थे और वह नियमित रूप से उन्हें देखने आती थी।
अमेरिका (Amarica) के इंडियाना स्टेट में 36 साल की एक महिला लॉरा हर्स्ट को सांप पालने का शौक था। अचानक महिला के पड़ोसी शेरिफ को लॉरा की लाश दिखी, जिसके बाद उन्होंने तत्काल पुलिस को खबर दी। बताया जा रहा है कि महिला के पड़ोस में रहने वाले शेरिफ मुनसन के पास भी सांप की कई प्रजातियों (The species) का कलेक्शन है और उनमें से कुछ सांप महिला के थे वह रोजाना उन्हें देखने आती थीं। जैसे ही पुलिस वहां पहुंची तो लॉरा की लाश जमीन पर पड़ी हुई थी और उसके गले में 8 फीट का अजगर लिपटा था। अधिकारियों ने सांप को लॉरा के गले से अलग कर दिया और उसे जांच के लिए भेज दिया। रिपोर्ट (Report) आने के बाद ही पता चलेगा कि उसकी मौत कैसे हुई है। काउंटी शेरिफ ने कहा कि वह बुधवार शाम जैसे ही वह घर में घुसा तो अजगर महिला के गले में लिपटा हुआ था। सांप को निकाल पाना संभव नहीं था इसलिए वह महिला को बचा नहीं पाया।
- Advertisement -