- Advertisement -
नई दिल्ली। केन्द्रीय मंत्री और अमेठी लोकसभा क्षेत्र से सांसद स्मृति ईरानी पूर्व पीएम राजीव गांधी (former PM Rajiv Gandhi) द्वारा देखे गए एक सपने को साकार कर अमेठी वासियों को एक बड़ा ही नायाब तोहफा (gift) देने जा रही हैं। दरअसल लंबे समय से प्रतीक्षित अमेठी-सुल्तानपुर रेल लाइन (Amethi-Sultanpur rail line) को लेकर स्थानीय सांसद व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सक्रिय हो गई हैं। 34.36 किमी लंबे रेल पथ के लिए काम तेज हो गया है। यह रेल लाइन सुल्तानपुर और अमेठी (Amethi) जिले के 37 गांवों से होकर गुजरेगी। इस बहुप्रतीक्षित योजना को केंद्र सरकार की मंजूरी मिलने के बाद पत्रावली रेल मंत्रालय को भेज दी गई है। परियोजना के लिए जल्द धनावंटन की उम्मीद जताई जा रही है।
गौरतलब है कि अमेठी से सुल्तानपुर और अठेहा, सलोन होते हुए रायबरेली के लिए विशेष रेल रूट तैयार करने की योजना की गई है। साल 2013 में बतौर सांसद राहुल गांधी ने इस नए रेलपथ की बुनियाद भी रखी लेकिन काम शुरू नहीं हो सका। अब अमेठी से सुल्तानपुर को जोड़ने के लिए नई रेल जल्द धरातल पर उतरेगी। बता दें कि अमेठी-सुल्तानपुर के मध्य नई रेल लाइन बिछाने की मांग अरसा पूर्व तब शुरू हुई थी जब अमेठी तहसील सुल्तानपुर जिले का हिस्सा हुआ करती थी। स्मृति ईरानी (Smriti Irani) के प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने कहा अमेठी की जनता ने इस बार अपने परिवार के सदस्य को संसद में भेजा है, जो उनका दुख दर्द समझता है। सांसद स्मृति ईरानी नए काम करा ही रही हैं साथ ही उन कामों को भी पूरा करेंगे जिनके नाम पर अमेठी की जनता ने कई दशक वोट दिया। इस रेल पथ के लिए सुल्तानपुर जिले की जमीन के लिए मुआवजा आ चुका है। जल्द ही अमेठी जिले की जमीन अधिग्रहण के लिए भी मुआवजा की राशि पहुंच जाएगी।
- Advertisement -