- Advertisement -
शिमला। कोरोना संकट के बीच आज हिमाचल प्रदेश के 260 केंद्रों में हिमाचल प्रदेश राज्य प्रशासनिक सेवा (एचएएस) की प्रारंभिक परीक्षा शुरू हो गई । प्रदेश में 48375 अभ्यर्थी ये परीक्षा देंगे। किन्नौर और लाहुल-स्पीति जिले के अलावा प्रदेश के दस जिलों के 40 उपमंडलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा दो चरणों में आयोजित की गई है। पहले चरण में सुबह दस से परीक्षा शुरू हुई जो कि 12 बजे तक चली। इसके बाद दूसरे चरण की परीक्षा दोपहर दो से चार बजे तक होगी। वहीं,मेडिकल प्रवेश परीक्षा (नीट) की परीक्षा भी आज ही आयोजित की जा रही है। देशभर में होने वाली परीक्षा में 15,19,375 परीक्षार्थीयों ने फार्म भरा है, वहीं हिमाचल में दो केंद्र बनाए गए थे,जिनमें हमीरपुर में 4500 और शिमला में 6500 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा हॉल में एंट्री से पहले सभी की थर्मल स्कैनिंग की गई और मास्क लगाकर अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी।
- Advertisement -