- Advertisement -
शिमला। ऑरेंज अलर्ट के बीच हिमाचल की राजधानी शिमला में छह मंजिला बिल्डिंग गिरने की खबर है। हादसा शनिवार करीब साढ़े दस बजे कुसुम्पट्टी के ऐरा होम में हुआ है। छह मंजिला बिल्डिंग कुछ समय पहले ही बनी थी और इसमें फ्लैट बनाए गए थे। जो सभी बिक चुके थे। हादसे के बाद मौके पर प्रशासन, पुलिस और फायरब्रिगेड की टीम पहुंची और मामले का जायजा लिया। हिमाचल में शनिवार को भारी बारिश का अंदेशा जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया हुआ है। इससे पहले शिमला में शुक्रवार को भारी बारिश और ओलावृष्टि हुई थी। बीते 24 घंटों में शिमला 74.4 एमएम बारिश रिकॉर्ड हुई है। भारी बारिश की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया तथा कई घरों में पानी घुस गया।
- Advertisement -