- Advertisement -
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah)ने मध्य प्रदेश के जबलपुर (Jabalpur)में एक रैली को संबोधित करते हुए नागरिकता संशोधन अधिनियम( CAA)को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है। रैली के दौरान उन्होंने कहा- ‘कांग्रेस वालों कान खोल कर सुन लो, जितना विरोध करना है करो, हम सारे लोगों को नागरिकता देकर ही दम लेंगे। भारत पर जितना अधिकार मेरा और आपका है, उतना ही अधिकार पाकिस्तान (Pakistan)से आए हुए शारणार्थियों का भी है। वो भारत के बेटा-बेटी हैं, वो हमारे भाई हैं। ‘
कांग्रेस वालों कान खोल कर सुन लो, जितना विरोध करना है करो, ये सारे लोगों को नागरिकता देकर ही हम दम लेंगे।
भारत पर जितना अधिकार मेरा और आपका है, उतना ही अधिकार पाकिस्तान से आए हुए शारणार्थियों का है।
वो भारत के बेटा-बेटी हैं, वो हमारा भाई हैं: श्री @AmitShah #IndiaSupportsCAA
— BJP (@BJP4India) January 12, 2020
अमित शाह ने कहा- ‘आज सारे कांग्रेसी पूरे देश में CAAका विरोध कर रहे हैं। जो महात्मा गांधी ने कहा था, राहुल गांधी आप महात्मा गांधी की भी नहीं सुनोगे। महत्मा गांधी (Mahatma Gandhi)को तो कब का आपने छोड़ दिया है।
लाइव: श्री अमित शाह नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में जबलपुर, मध्य प्रदेश में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए। #IndiaSupportsCAA https://t.co/IhybNEbTVA
— BJP (@BJP4India) January 12, 2020
अमित शाह ने कहा कि CAA पर बीजेपी (BJP)एक जन जागरण अभियान चला रही है। ये जन जागरण अभियान बीजेपी इसलिए चला रही है क्योंकि कांग्रेस पार्टी, केजरीवाल, ममता बनर्जी, कम्युनिस्ट ये सभी इकट्ठा होकर देश को गुमराह कर रहे हैं। आज ने बताना चाहते हैं कि CAA में कहीं पर भी किसी की नागरिकता छीनने का प्रावधान नहीं है, इसमें नागरिकता देने का प्रावधान है।’ शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने देश का बंटवारा धर्म के आधार पर किया। बंटवारे के समय पूर्वी और पश्चिमी पाकिस्तान से हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी और ईसाई को भारत आना था, मगर उस समय स्थिति सही नहीं होने के कारण वहां वो रह गए। हमारे देश के सभी नेताओं ने आश्वासन दिया कि आप अभी वहां रह जाइए और आप जब भी कभी भारत आएंगे तो आपका स्वागत किया जाएगा, भारत आपको नागरिकता देगा।’
- Advertisement -